IVF Injection Kaha Lagta hai | IVF Injection Side Effects | IVF Ke Kitna Injection Lagte Hai

Boldsky 2023-08-05

Views 38

Importance Of Injections in IVF: इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) की प्रक्र‍िया की मदद से न‍िसंतान दंपत‍ियों को माता-प‍िता बनने का सुख म‍िलता है। आईवीएफ की प्रक्र‍िया में दंपत्ति के स्वयं के अंडों और शुक्राणु का उपयोग करके भ्रूण को व‍िकस‍ित क‍िया जाता है। आईवीएफ की पूरी प्रक्र‍िया में कई बार मरीज को इंजेक्‍शन लगते हैं। ज‍िन लोगों को नहीं पता उन्‍हें बता दें क‍ि इंजेक्‍शन वह इंजेक्‍टेबल दवाएं हैं जो आईवीएफ के हर चरण में काम आती हैं। एक मरीज से हुई बातचीत में मुझे पता चला क‍ि पूरी आईवीएफ जर्नी में मरीज को करीब 15 से 17 इंजेक्‍शन लगते हैं। इंजेक्‍शन की संख्‍या इस बात पर तय की जाती है क‍ि मरीज का स्‍वास्‍थ्‍य कैसा है। इस आधार पर डॉक्‍टर तय करते हैं क‍ि मरीज को कौन सी दवाएं, इंजेक्‍शन से देनी हैं। वीडियो में जानें आईवीएफ इंजेक्शन कहां लगता है | आईवीएफ इंजेक्शन साइड इफेक्ट | आईवीएफ इंजेक्शन नाम..

Importance Of Injections in IVF: With the help of the process of in-vitro fertilization (IVF), childless couples get the pleasure of becoming parents. In the process of IVF, an embryo is developed using the couple's own eggs and sperm. In the entire process of IVF, many times the patient gets injections. Those who do not know, tell them that injections are those injectable medicines which are used in every stage of IVF. In a conversation with a patient, I came to know that the patient takes about 15 to 17 injections in the entire IVF journey. The number of injections is decided on the condition of the patient.Watch Video and Know IVF Injection Kaha Lagta hai | IVF Injection Side Effects | IVF Me Kitna Injection Lagta Hai..

#IVFInjectionKahaLagtaHai
~PR.111~HT.99~ED.117~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS