हाल ही में मशहूर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से सगाई की है. दोनों की सगाई में सुहाना खान, खुशी कपूर, आलिया फर्नीचर वाला समेत कई स्टार्स शामिल हुए.अनुराग कश्यप अपनी फिल्मों के अलावा अपनी लव लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं. अनुराग कश्यप की पहली शादी आरती बजाज से हुई थी. हालांकि ये शादी टूटने के बाद अनुराग को कल्कि केकलां से प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. वीडियो में जानें अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की मां कौन, आरती बजाज या कल्कि कोचलिन..
#AnuragKashyapDaughterAaliyahRealMother
~HT.178~PR.111~ED.117~