अलवर. जिले में मानसून एक माह पहले आ गया। बारिश व आंधी आदि से परिंदों के घरों को भी नुकसान हुआ। इसी को देखते हुए पक्षी फिर से अपने घोंसले मजबूत करने में जुट हुए हैं। घोंसलों को डिजाइन भी सब अलग दे रहे हैं। बया पक्षी भी इसी में शामिल है जो ऊंचे पेड़ों पर घोंसले बना रहे हैं। य