Pali Bandi River : पाली शहर के सुमेरपुर रोड स्थित बांडी नदी की रपट पर सोमवार को तेज वेग के साथ पानी बह रहा था। ऐसे में एक बाइक सवार युवक रपट पर पहुंच गया। सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे वो रपट से बहते पानी में गिर गया।
गनीमत रही कि युवक को तैरना आ