मनोरंजन जगत से एक के बाद तलाक लेने की खबरें सामने आ रही हैं। रविवार को खबर आई थी कि बॉलीवुड एक्टर फरदन खान पत्नी नताशा से तलाक ले रहे हैं। अब एक और कपल के तलाक की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे राहुल महाजन पत्नी नताल्या इलीना से तलाक ले रहे हैं। कहा जा रहा है कि कपल ने सालभर पहले डिवोर्स फाइल किया था, जो अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। बता दें कि नताल्या, राहुल की तीसरा पत्नी हैं। इससे पहले, राहुल की शादी श्वेता सिंह और डिंपी गांगुली से हुई थी, जिनसे उनकी मुलाकात एक मैट्रिमोनी रियलिटी शो में हुई थी। हालांकि, इन दोनों के साथ भी उनके रिश्ते ज्यादा दिन नहीं चले और दोनों से तलाक हो गया।
The news of getting divorced one after the other is coming out from the entertainment world. There was news on Sunday that Bollywood actor Fardan Khan is getting divorced from his wife Natasha. Now the news of another couple's divorce is coming out. If reports are to be believed then Bigg Boss contestant Rahul Mahajan is getting divorced from wife Natalya Ilina. It is being said that the couple had filed a divorce a year ago, which has not been finalized yet. Please tell that Natalya is Rahul's third wife. Earlier, Rahul was married to Shweta Singh and Dimpy Ganguly, whom he met on a matrimony reality show. However, their relationship with both of them did not last long and both of them got divorced.
#RahulMahajan
~HT.98~PR.112~ED.120~