Madhya Pradesh: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव 2023 के तहत मप्र पर विशेष नगर बनाए हुए हैं। वे इस महीने में दूसरी दफा एमपी आए हुए हैं। उन्होंने दो दिन पहले राजधानी भोपाल में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की है। बैठक रात 8.30 बजे से शुरु होकर देर रात 12.10 बजे तक चली। इस बैठक में अमित शाह ने साफ कर दिया कि प्रदेश में सीएम और अध्यक्ष नहीं बदले जाएंगे। सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर चुनाव लड़ना होगा। खास बात यह रही कि बैठक में शाह ने नेताओं के दो-दो ग्रुपों से अलग-अलग मुलाकात। बैठक के दौरान अमित शाह ने 11 जुलाई को हुई बैठक के दौरान बताए गए कामों की समीक्षा भी की। बीजेपी कार्यालय में चली बैठक में गृहमंत्री शाह ने एक साथ बैठक ना कर 2-2 नेताओं का ग्रुप बनवाया और उनसे अलग-अलग बैठक की।
~HT.95~