Rajasthan News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी शनिवार को जयपुर में रहेंगे। नड्डा और जोशी जयपुर में बीजेपी मुख्यालय पर भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि जेपी नड्डा राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे। बैठक में गहलोत सरकार पर दबाव बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा होगी। आपको बता दें कि राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के लाल डायरी का जिक्र किए जाने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। भाजपा इस मौके को भुनाकर गहलोत सरकार पर दबाव बढ़ाना चाहती है। प्रदेश में चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति तैयार करने में जुटी है।
~HT.95~