Phonepe अपनी नई सर्विस लॉन्च कर रहा है..ऐसे में अगर आपने अभी तक Income tax जमा नहीं किया है तो देश के बड़े डिजिटल पेमेंट ऐप फोन पे से इस काम को आसानी से कर सकते हैं. फोन पे ने ऐलान किया है कि वह income tax department की सर्विस लॉन्च कर रहा है. इस सर्विस के जरिए नौकरीपेशा व्यक्ति और बिजनेस दोनों ही अपने टैक्स को जमा कर सकते हैं.
#phonepe #incometax #itr
~HT.99~PR.147~ED.148~