सभी लोगों की स्किन टाइप अलग-अलग होती है। किसी की सेंसिटिव स्किन होती है, तो किसी की नॉर्मल। वहीं, कुछ लोगों की कॉम्बिनेशन और ऑयली स्किन भी होती है। अक्सर लोग सेंसिटिव स्किन और ऑयली स्किन से ज्यादा परेशान रहते हैं। ऑयली स्किन वाले लोगों की त्वचा हमेशा चिपचिपी रहती है, वहीं मानसून में अक्सर त्वचा पर चिपचिपाहट बनी रहती है। ऐसे में जिन लोगों की स्किन पहले से ऑयली होती है, उनकी त्वचा संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं। चलिए बताते हैं मानसून में ऑयली स्किन क्यों होती है.
Everyone's skin type is different. Some have sensitive skin, some have normal. At the same time, some people also have combination and oily skin. Often people are more worried about sensitive skin and oily skin. The skin of people with oily skin is always sticky, while in monsoon, stickiness often remains on the skin. In such a situation, people whose skin is already oily, their skin related problems increase. Let's tell why there is oily skin in the monsoon.
#Oilyskincare #MonsoonOilyskinReason
~HT.178~PR.114~ED.118~