अजमेर. मोहर्रम की चार तारीख यानी रविवार सुबह 4.30 बजे हजरत बाबा फरीद का चिल्ला खोला गया। दूरदराज से आए जायरीन चिल्ले की जियारत करने पहुंचे। दिनभर दरगाह में चहल-पहल बनी रही। सैयद फजलुल करीम चिश्ती ने बताया कि मोहर्रम पर हजरत बाबा फरीद का चिल्ला 72 घंटे के लिए खोला गया है। बर