भोपाल. स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए निगम क्यूआर कोड से लोगों के फीडबैक लेने पर ध्यान दे रहा है, लेकिन गलियों- कॉलोनियों- क्षेत्रों में कचरा 30 फीसदी तक बढ गया। निगम की स्वास्थ्य शाखा टीम की अंदरूनी रिपोर्ट के अनुसार कचरा कम होने की बजाय 30 फीसदी बढ़ गया।