इन दिनों कराची की सीमा हैदर और भारत के सचिन सिंह की लव स्टोरी ने पूरे देश में बवाल मचा दिया है। चाय की दुकान से लेकर ऑफिस की कैंटीन तक हर जगह एक ही मामले की चर्चा हो रही है। लोग दूर-दूर से सीमा को देखने के लिए नोएडा आ रहे हैं। सचिन से शादी करते ही सीमा ने हिंदू धर्म अपना लिया है। वह बाकी महिलाओं की तरह बिंदी और सिंदूर लगाने लगी है। उसने अपने चारों बच्चों के भी हिंदू नाम रख दिए हैं। पाकिस्तान से सीमा को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उसका शौहर उसे तलाक देने के लिए तैयार नहीं है। इन सबके बीच बार-बार यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या सीमा हैदर और सचिन का प्यार सच्चा है या फिर कोई गहरी साजिश है। आइए जानते हैं झांसी की जनता से क्या कुछ कहना है उनका सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी को लेकर।