7 जुलाई 2023 को Reliance Retail Limited ने कंपनी के इक्विटी शेयर कैपिटल को घटाने के फैसले का ऐलान किया था. कंपनी के प्रमोटर्स और होल्डिंग कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स को छोड़कर जिन शेयरधारकों के पास रिलायंस रिटेल के शेयर हैं उसे रद्द किया जाएगा. अब उम्मीद की जा रही है कि रिलायंस रिटेल का भी डीमर्जर हो सकता है.
#jiofinancial #jiofinancialdemerger #reliance
~PR.147~HT.99~ED.148~