एक औरत की जिंदगी में मां बनना जितना खास होता है, एक पुरुष की जिंदगी में पिता बनना भी सबसे बड़ी बात होती है। हमारे कई बॉलीवुड सितारे ऐसे हैं जो 50 वर्ष की उम्र में पिता बने हैं। इस लिस्ट में जहां पहले सैफ अली खान से लेकर शाहरुख खान तक का नाम शामिल था। वहीं अब इस लिस्ट में अर्जुन रामपाल का नाम भी जुड़ चुका है। दरअसल, अर्जुन रामपाल 50 वर्ष की उम्र में चौथी बार पिता बने हैं, जिसके लिए उन्हें सब ढेर सारी बधाइयां भी दे रहे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड के उन सितारों पर, जो 50 वर्ष की दहलीज पर पिता बने।
As special as it is to be a mother in a woman's life, being a father is also the biggest thing in a man's life. There are many of our Bollywood stars who have become fathers at the age of 50. Where the names of Saif Ali Khan to Shah Rukh Khan were included in this list earlier. At the same time, Arjun Rampal's name has also been added to this list. Actually, Arjun Rampal has become a father for the fourth time at the age of 50, for which everyone is congratulating him. So let's take a look at those Bollywood stars who became fathers at the age of 50.
#CelebrityFatherattheage50
~PR.112~HT.99~ED.120~