अजमेर. कर्नाटक में जैन संत आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में सकल जैन समाज के आह्वान पर गुरुवार सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे, हालांकि बंद का मिला-जुला असर रहा। कई जगह कचौड़ी-पकौड़ी, सब्जी-फल के ठेले यथावत चले। अंदरूनी गली-मोहल्लों में कई द