Jabalpur Bargi dam: मध्य प्रदेश के जबलपुर बरगी बांध के 5 गेट खोल दिए गए। जबलपुर संभाग के कैचमेंट एरिया में रुक-रूककर हो रही बारिश के वजह से बांध का जल स्तर बढ़ता जा रहा था। बांध मन्युल का पालन करने हुए डेम प्रबंधन ने अभी इन गेट्स को 0.80 मीटर ऊंचाई तक खोला हैं।
~HT.95~