Killer : कोड वर्ड के जरिए हत्या की वारदात को देता था अंजाम आदेश खामरा, UP के सुल्तानपुर का रहने वाला आदेश खामरा MP के Bhopal में दर्जी का काम करता था, दिन में वो दर्जी का काम करता था, और रात में लोगों की हत्या करता था, पुलिस के गिरफ्त में आने के बाद उसने 33 लोगों की हत्या करने की बात कबूली, उसने बताया कि वो गिरोह बनाकर कर वारदात को अंजाम देता था.