#arif #arifsaraskidosti #kanpur
Saras And Arif New Video: Kanpur Zoo में हुई आरिफ की सारस से मुलाकात, खुशी से झूम उठा बेजुबान
आरिफ और सारस की दोस्ती फिर से चर्चा में है। कानपुर चिड़ियाघर में रखे सारस से मिलने के लिए उनके दोस्त आरिफ चुपचाप टिकट लेकर पहुंचे। आरिफ को देखते ही सारस खुशी से झूम उठा। बाड़े में पंख फैलाकर खुशी का इजहार किया। मुलाकात के दौरान सारस आरिफ से मिलने के लिए बाड़े के बाहर निकलने को बेताब दिखा। गुरुवार को सारस से मिलने आरिफ ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।