Chandrayan 3 : चंद्रयान 3 के सफल लॉन्च पर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह समेत कई क्रिकेटर्स ने दी बधाई, ISRO ने आज लॉन्च किया चंद्रयान 3. बता दें कि, चंद्रयान 3 का सफल लॉन्च हुआ, 22 दिन पृथ्वी की इलिप्टिकल ऑर्बिट में मौजूद रहेगा, फिर पृथ्वी की ऑर्बिट से निकल कर मून की ऑर्बिट में दाखिल होगा चंद्रयान 3, चांद से 100 किलोमीटर ऊपर प्रोपल्शन मॉड्यूल से अलग होगा सेटेलाइट.