सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस' में कंटेस्टेंट्स एक-दूजे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स की उम्र का मजाक बनते तो बहुत बार देखा गया है। लेकिन इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको उन हसीनाओं से रूबरू कराएंगे, जिन्हें वजन के लिए लोगों के ताने सुनने पड़े थे। इतना ही नहीं, बढ़ते वजन के कारण उन हसीनाओं को 'गाय' और 'टुनटुन मौसी' जैसे टैग भी मिले। इस लिस्ट में शहनाज गिल से लेकर 'बिग बॉस ओटीटी 2' की बेबिका धुर्वे तक शामिल हैं।
In Salman Khan's big bang show 'Bigg Boss', the contestants do not leave any chance to humiliate each other. In Big Boss, it has been seen many times that the age of the contestants is made fun of. But through this article, today we will introduce you to those beauties who had to listen to people's taunts for their weight. Not only this, due to increasing weight, those beauties also got tags like 'cow' and 'tuntun mausi'. This list includes Shahnaz Gill to Babika Dhurve of 'Bigg Boss OTT 2'.
#BiggBossOtt2 #BiggBossContestantBodyShamed
~HT.98~PR.112~ED.120~