Kedarnath Video: कई बार लोगों की बेवकूफियों का खामियाजा कई लोगों को भुगतना पड़ जाता है। लेकिन ये लोग फिर भी नहीं सुधरते। केदारनाथ से सामने आया एक हालिया मामला इस बात का जीता जागता उदाहरण है। मामले में इस हफ्ते की शुरुआत में केदरानाथ में सेल्फी का क्रेज एक शख्स के सिर चढ़कर ऐसा बोला कि गनीमत से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।
~HT.95~