Sawan Shivratri 2023: 15 जुलाई 2023 को सावन शिवरात्रि (Sawan shivratri 2022 date) मनाई जा रही है. सावन का हर दिन भोलेनाथ को प्रिय है. श्रावण माह में चारों ओर शिवभक्त महादेव की आराधना में डूबे होते हैं. सावन के हर सप्ताह में सोमवार पर जलाभिषेक के लिए शिवालयों में भीड़ लगी रहती है. कहते हैं शिवलिंग पर मात्र एक लौटा जल चढ़ाने से वो भक्तों की समस्त समस्या का निवारण हो जाता है. शिवरात्रि पर लोग व्रत भी रखते हैं, तो चलिए जानते हैं कि शिवरात्रि के व्रत में क्या-क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.सावन शिवरात्रि 2023: सावन शिवरात्रि व्रत में क्या खाना चाहिए क्या नहीं ?
Sawan Shivratri 2023: Sawan Shivratri (Sawan shivratri 20223 date) is being celebrated on 15 July 2023 . Every day of Sawan is dear to Bholenath. In the month of Shravan, the devotees of Shiva are engrossed in the worship of Mahadev . In every week of Sawan, there is a crowd in pagodas for Jalabhishek on Monday. It is said that by offering just one drop of water on the Shivling, all the problems of the devotees can be solved. People also keep fast on Shivratri, so let us know what should be eaten and what not during the fast of Shivratri.Sawan Shivratri 2023: Sawan Shivratri Vrat Me Kya Khana Chahiye Kya Nahi ?
#SawanShivratri2023
~HT.97~PR.111~ED.120~