टेस्ला (Tesla), स्पेसएक्स (Space X) और ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की जंग में भी कूद गए हैं और अपनी नई कंपनी लॉन्च कर दी है, नाम है xAI. क्या काम करेगी ये कंपनी? AI के मैदान में गूगल (Google), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) जैसे टेक दिग्गजों से मुकाबले में कितनी मजूबत साबित होगी?