इंदरगढ़। नगर में मंगलवार को हुई तेज बारिश के चलत जहां निचली बस्तियों में दो-दो फुट पानी भर गया वहीं शासकीय सीएम राइज प्राथमिक विद्यालय परिसर में भी पानी भर गया। यहां तो स्थिति यह बनी कि पानी के साथ विद्यालय कक्ष में सांप घुस गया। सांप को देखते ही बच्चों में हड़कंप मच गय