- किचन-कमरे सब जलमग्न, घरेलू सामान का नुकसान. .रोटी-पानी भी मुहाल - निगम व एडीए ने एक दर्जन से अधिक पंप लगाए
करीब बीस दिन पहले बिपरजॉय तूफान के बाद हुई बारिश से ही शहर नहीं उबर पाया था कि रविवार को मानसून की पहली जबरदस्त बारिश ने शहर की बस्तियों को फिर से जलमग्न कर दिया।