जल...जिला और जेल। बीते वर्षों में गंगापुर सिटी के तीन चुनाव इन तीन मुद्दों की सियासत पर ही टिके रहे हैं। राज्य सरकार ने हाल ही गंगापुर को नया जिला घोषित कर एक बड़े मुद्दे का पटाक्षेप कर दिया, लेकिन पांचना बांध से पानी के मामले का हल अभी दूर की कौड़ी दिख रहा है।