दतिया/भांडेर। रविवार को जिले में हत्या की दो घटनाएं हुईं। पहली घटना दतिया में राजघाट तिराहा पर हुई। यहां सुबह दो युवकों ने शराब पीने के दौरान अपने ही साथी की सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी। शाम को भांडेर में लहार रोड पर पुरानी रंजिश में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी