अजमेर. घनघोर घटाएं रविवार रात शहर में ताबड़तोड़ बरसीं। झमाझम बारिश से पूरे शहर में हर तरफ पानी ही पानी हो गया। नाले-नालियों सहित सड़कों-चौराहों पर पानी उफन पड़ा। शहर की निचली बस्तियों में गलियों, घरों और दुकानों में तीन से पांच फीट तक पानी भर गया।
दोपहर में तेज बौछारें