Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले फूड ऑफिसर अमरीश दुबे धन कुबेर निकला। ईओडब्ल्यू छापे में अमरीश की करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ। कई मकान, प्लाट, सुगर मिल समेत नकदी, गोल्ड बरामद हुआ हैं। करीब दर्जन भर बैंक खातों की भी जांच की रही हैं।
~HT.95~