SDM Jyoti Maurya And Alok Maurya Case : उत्तर प्रदेश की PCS अधिकारी SDM ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya), जो इस समय बरेली में तैनात हैं, उन पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपने सफाईकर्मी पति से बेवफाई की है। इस मामले को उनके पति आलोक मौर्य (Alok Morya) ही प्रकाश में लाए थे। उनके मुताबिक SDM ज्योति मौर्य ने अपने गरीब पति को छोड़कर एक दूसरे अधिकारी के साथ अफेयर कर लिया। इससे जुड़े कुछ पर्सनल चैट्स भी उन्होंने सार्वजनिक किए हैं। जबकि SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच फोन पर हुई बातचीत और बहस की रिकॉर्डिंग भी उन्होंने सार्वजनिक कर दी है। वो ऑडियो रिकॉर्डिंग जो एसडीएम ज्योति मौर्य की ही बताई जा रही है, उसमें को कहती सुनी जा रही हैं, कि मेरा पति मर गया है। जबकि वो आलोक मौर्य से हर हाल में अलग होने की भी बात कह रही हैं। अलोक मौर्य का कहना है, कि वो अपने उंचे पद का दुरुपयोग उन्हें परेशान करने के लिए कर रही हैं। खैर चलिए हम आपको बताते हैं, कि एक एसडीएम लेवल के अधिकारी के पास क्या पावर्स होती हैं, उसे कितनी सैलरी और किस-किस तरह की सुविधाएं मिलती हैं।
SDM Jyoti Maurya, SDM Jyoti Maurya Case, SDM powers, SDM salary and Facilities, Who is SDM Jyoti Maurya, SDM Jyoti Maurya Chats, SDM Jyoti Maurya Statement, SDM Jyoti Maurya Affair, SDM Jyoti Maurya Boyfriend, Manish Dubey, Commandant Manish Dubey, SDM Jyoti Maurya Husband, SDM Jyoti Maurya Family, Action on SDM Jyoti Maurya, SDM Jyoti Maurya Video, एसडीएम ज्योति मौर्या, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#JyotiMaurya #SDMjyotiMaurya #SDMjyotiMauryaCase #WhoIsSDMjyotiMaurya #WhoIsJyotiMaurya #SDMjyotiMauryaChats #SDMjyotiMauryaStatement #SDMjyotiMauryaAffair #SDMjyotiMauryaBoyfriend #ManishDubey #CommandantManishDubey #SDMjyotiMauryaHusband #SDMjyotiMauryaFamily #ActionOnSDMJyotiMaurya #SDMjyotiMauryaVideo #PCSjyotiMaurya #UPpolice #oneindiahindi
~HT.99~PR.84~ED.104~GR.121~