चित्रकूट की भरतकूप थाना पुलिस ने नकली अपमिश्रित गुटखा की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर के 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। वही इनके कब्जे से 01 मिक्सर/पैकिंग मशीन,भारी मात्रा में नकली गुटखा व नकली रेपर, सुपाड़ी मिल कच्चा मटेरियल व अन्य सामग्री बरामद की है।