Sidhi Viral Video Case: Pravesh Shukla की हरकत पर MP सरकार और पुलिस का Damage Control | BJP | Dalit

HW News Network 2023-07-06

Views 895

सीधी पेशाब कांड पीड़ित आदिवासी युवक और उसका परिवार गुरुवार को CM शिवराज से मिलने CM हाउस पहुंचा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीड़ित आदिवासी का हाथ पकड़कर उसे भीतर ले गए। कुर्सी पर बैठाया। पांव धोए, आरती उतारी और तिलक लगाया।

शॉल ओढ़ाकर शिवराज ने उसका सम्मान किया। उन्होंने कहा, ""इस घटना से दुखी हूं। मैं आपसे माफी मांगता हूं। आप जैसे लोग मेरे लिए भगवान जैसे हैं।""

इस घटना के सामने आने के बाद शिवराज ने कहा था- आरोपी को ऐसी सजा मिले, जो मिसाल बन जाए। कार्रवाई के बाद ट्वीट किया था- NSA लगाया, बुलडोजर भी चलाया। जरूरत पड़ी तो अपराधियों को जमीन में गाड़ देंगे।

आरोपी प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था। उस पर NSA लगाया गया है। अभी वह जेल में है।

#ShivrajSinghChouhan #Sidhi #Dalit #ViralVideo #PraveshShukla #MP #DamageControl #MadhyaPradesh #MPPolice #BJP #Brahmins #HWNews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS