हाथ में हॉकी और बेसबॉल के डंडे.. जुबान पर गाली और एक दूसरे को मारने के लिए दौड़ रहे ये लोग माननीय हैं...आखिरकार बात इतनी बड़ जाती है कि कांग्रेसी सड़क पर ही एक दूसरे का कॉलर पकड़ लेते हैं.. यही नहीं गाड़ियों के कांच तक टूटने लगे... दरअसल पूरा मामला ग्वालियर का है.. यहां पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह पहुंचे थे... यहां कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी जयवर्धन के सवागत के लिए पहुंचे थे... तभी वर्चस्व की लड़ाई को लेकर पूर्व मंत्री लाखन सिंह के भतीजे संजय सिंह और माटू यादव गुट के बीच विवाद हो गया... इस दौरान यादव गुट ने संजय सिंह की कार के शीशे भी तोड़ दिए...होटल के बाहर विवाद इतना बड़ा की जयवर्धन सिंह को बीच-बचाव करना पड़ा... इसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं....