फ्रांस जैसा खूबसूरत देश शरणार्थियों के दंगों से दहल उठा है. केवल फ्रांस ही नहीं बल्कि बेल्जियम और पोलैंड में भी दंगों का असर है. फ्रांस के दंगों को देखते हुए भारत में शरणार्थियों को लेकर सवाल उठ रहे है. साथ ही इससे भारत को भी सबक लेने को सोचना चाहिए.