Super Sixer : Delhi यूनिवर्सिटी में PM मोदी, दरअसल, Delhi यूनिवर्सिटी के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें PM मोदी मेट्रो से सफर तय कर शामिल होने पहुंचे, DU के छात्रों के सामने PM मोदी ने विकसित भारत का विजन पेश करते हुए कहा, विकसित भारत के भविष्य है छात्र.