सुपरटेक के चेयरमैन RK अरोड़ा पर ED ने शिकंजा कस दिया है. सुपरटेक में होमबायर्स की मुश्किलें बढ़ी हुई है. सुपरटेक के जाल में फंसे निवेशकों का दर्द छलका है. निवेशकों ने बिल्डर को घर के लिए पूरा पैसा दे दिया है, कुछ EMI भी भर रहें हैं लेकिन अब तक पजेशन नहीं मिला है.