मंडला. मानसून के सक्रिय होने के साथ ही जिले भर में बारिश का दौर जारी है। कहीं शहर की सड़कें लबालब हो गई तो कही घरों में पानी घूसने से लोगों को रात्रि जागरण करना पड़ा। वहीं पुल पुलिया डूब जाने से जन जीवन थम गया। बुधवार को पूरे दिन रिमझिम बारिश होती रही। 28 जून को 87.4 मिमी औसत ब