Tomato Price Hike: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. जो टमाटर कुछ दिनों पहले तक सिर्फ 20-30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था अब उसके दाम सौ रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. आलम ये है कि कुछ दिनों से लोग घरों में टमाटर का इस्तेमाल कम कर रहे हैं लेकिन अचानक से टमाटर के प्राइस क्यों बढ़ें? चलिए आपको इस वीडियो में बताते हैं.
#tomato #tomatopricehike #tomatoprice
~PR.147~ED.99~ED.148~