UAE Breaking : UAE के अजमान में एक रिहाइशी इमारत में लगी आग, इस इमारत की कई मंजिलों में लगी आग, सोशल मीडिया में भीषण आग का वीडियों वायरल हुआ. बता दें कि, आग से पूरी की पूरी इमारत खाक हुई, राहत की बात ये है कि, आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.