NIA ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. NIA ने चार्जशीट से लॉरेंस बिश्नोई के कई अहम राज खोले हैं. चार्जशीट से पता चला है कि बिश्नोई यूपी में भी अपना गैंग मजबूत कर रहा था. पंजाब के साथ ही पूरे उत्तर भारत में बिश्नोई के शूटर्स फैले हुए हैं. इसके गैंग में 700 से ज्यादा शूटर हैं.