PM Modi in USA : होटल के बाहर भारतीय मूल लोगों से मिले PM मोदी, PM का स्वागत कर रहे है लोग, बता दें कि, रात 10 बजे के करीब उनके विमान ने न्यूयॉर्क में लैंड किया. यह नौ वर्ष में PM मोदी का अमेरिका में पहला राजकीय दौरा है. कई मामलों में यह दौरा अहम साबित होने वाला है, इस दौरान अहम रक्षा डील भी हो सकती है. पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर हैं