कोटवा खाना बनाने के दौरान लगी आग 17घर जले, लाखो की क्षति, गैस सिलेंडर फटने से चार घायल

LOCAL PUBLIC NEWS 2023-06-19

Views 1

खाना बनाने के दौरान लगी आग,17 घर जले,लाखों की क्षति,गैस सिलेंडर फटने से चार घायल
तस्वीर
पु च कोटवा,प्रखंड के महारानी भोपत पंचायत के बरवा पासवान टोली वार्ड 2 में सोमवार को खाना बनाने के दौरान हुए भीषण अग्निकांड में 17 घर के साथ लाखो रुपये मूल्य के समान जलकर राख हो गए।आगलीगी के दौरान गैस सिलेंडर फटने से घटना में 6 वर्षीय बच्ची समेत चार लोग भी घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायलों में भूलन पासवान 40 वर्ष,सुनीता देवी 30 वर्ष,चंदन कुमार 22 वर्ष और नेहा कुमारी 6 वर्ष शामिल है।अगलगी की घटना के संबंध में बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान किसी घर मे आग लगी और देखते देखते आग ने रुद्र रूप धारण कर लिया।स्थानीय लोगों ने सीओ को सूचना दिया।घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की दो छोटी और एक बडी गाड़ियां पहुंच आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया।तब तक आग ने 17 घरों को अपने आगोश में ले लिया था।पीड़ितों में अकलू दास,राकेश दास पिंटू दास विपिन दास,वीरेंद्र दास सुनीता देवी,शम्भू दास,भारत दास लक्षमण दास,प्रभु दास,मिना देवी सोनू दास, कैलाश दास,संतु दास,मंटू दास और आशा देवी तथा सुरेंद्र दास आदि शामिल है।मामले में सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है।पीड़ित परिवारों को सरकारी नियमानुसार 11 हजार रुपये प्रति परिवार तत्काल सहायता के रूप में दिया जाएगा। स्थानीय मुखिया पप्पू कुमार यादव ने पीड़ित परिवार को तत्काल खाद्य पदार्थ आदि से सहायता पहुचाई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS