Swami Ramdev Exclusive : योग गुरु स्वामी रामदेव की पतंजली ने कोलेस्ट्रॉल रहित बिस्किट की शुरुआत की, पतंजली ने मिल्क बिस्किट के उत्पादन में कीर्तिमान बनाया, स्वामी रामदेव ने अपने प्रोडक्ट के बारे में बताते हुए कहा, पतंजलि के ये बिस्किट 100 फीसदी आटे के बने हुए है, इनमे मैदा बिल्कुल नहीं है, ये खाने से सेहत सही रहेगी और विटामिन्स शरीर को मिलेगी.