नर्मदापुरम. पिपरिया, इटारसी सिवनी मालवा पर बुधवार को आरटीओ ने बस सहित वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया। आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि बस एमपी05 पी 0283 में फिटनेंस दस्तावेज नहीं थे। बस पर 5000 का चालान किया गया । अभियान में 13 वाहनों को चैक किया गया।