उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो मुस्लिम महिलाओं को वाइन शॉप से बीयर खरीदना समय महंगा पड़ गया. दरअसल, कुछ मुस्लिम लोगों ने इन महिलाओं को बीच सड़क पर रोका और खरी-खोटी सुनाते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली. धर्म के ठेकेदारों में से एक युवक इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहा था.. बाद में पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, रविवार को बुर्का पहने दो मुस्लिम महिलाएं शहर की एक वाइन शॉप से बीयर खरीदने गई थीं. कुछ मुस्लिम युवकों की नजर बुर्कानशीं महिलाओं पर पड़ गई. बस, फिर क्या था, नाराज होकर इन समाज के ठेकेदारों ने बीच सड़क पर उन महिलाओं को रोककर इनकी वीडियो बनाते हुए जमकर अपनी दबंगई दिखाई.
#UttarPradesh #Muzaffarnagar #UPPolice #HWNews #UP #LiquorShop #Alcohol #UPPolice #Arrested #FIR #Threat #Warning