सीकर/कांवट. कस्बे के नालोट रोड स्थित मैरिज गार्डन में रविवार को पूर्व प्रधान शिवदयाल पालीवाल की अध्यक्षता में खंडेला तहसील को नवगठित जिला नीमकाथाना में शामिल नहीं करने पर विरोध सभा की। वक्ताओं ने कहा कि लोग कांवट सहित आसपास की ग्राम पंचायतों को नीमकाथाना में शामिल क