Mahindra Supro CNG Duo Walkaround in Hindi by Promeet Ghosh. Indian automaker Mahindra has launched the Supro CNG Duo at an introductory price of Rs 6.32 lakh (ex-showroom, Delhi). महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ कंपनी की पहली डुअल फ्यूल वाली छोटी कमर्शियल वाहन है। महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ में 909सीसी इंजन दिया गया है जो कि पेट्रोल व सीएनजी दोनों से चलता है। यह इंजन 26.8 बीएचपी का पावर व 60 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है जिसे 4-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स की मदद से सामने के पहियों में भेजा जाता है।
महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ छोटी कमर्शियल वाहन के बारें में अधिक जाननें के लिये यह वीडियो देखें।
#Mahindra #MahindraSuproCNGDuo #MahindraCommercialVehicle #CNGCommercialVehicle
~PR.156~