अंतरराष्ट्रीय केटरर आरामार्क ने कंपनी का भविष्य AI के साथ बढ़ाने का फैसला किया है. बर्लिन में उनकी एक कैंटीन में रोबोट ग्राहकों के लिए पास्ता बनाता नजर आ रहा है. यह 80 तरह की डिश बना लेता है. प्रशिक्षित कर्मचारियों की कमी को देखते हुए इसे इस्तेमाल में लाया गया है. लेकिन अब शेफ इस रोबोट से असहज हो रहे हैं.