सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में शोधित पानी और बारिश के पानी का अब संग्रहण होगा। यह पानी पेड़-पौधों की सिंचाई के काम आएगा। इस पानी का उपयोग क्षेत्र में हरियाली को पनपाने के लिए भी होगा। सुजानदेसर एसटीपी के पीछे गोचर भूमि में दोनों तलाईयों की खुदाई का कार्य चल रहा है। इंदिर