Odisha Train Accident: यह दुर्घटना इतना भयावह नहीं होता, यदि सिस्टम कोलैप्स नहीं होता. कोलकाता के शालिमार से कल 12841 coromandel express train तय समय पर ही चली थी। सांतरागाछी में ट्रेन 4 मिनट की देरी से पहुंची थी. खड़गपुर में भी ट्रेन तीन मिनट की देरी से पहुंची थी. उसके बाद ड्राइवर सतर्क होकर ट्रेन की स्पीड मेंटेन करके चलने लगा.
#odishatrainaccident #odisha #trainaccident
~HT.99~PR.147~ED.148~